Amy Jackson ने अपने बदले हुए चेहरे की बताई असली वजह, बोलीं भारत से हुई ट्रोलिंग को लेकर काफी दुख पहुंंचा

Amy Jackson reveals reason for her new look replies trolls

Amy Jackson Reveals Reason For Her New Look Replies Trolls: ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, वे हाल ही में अपने बदले हुए चेहरे को लेकर काफी ट्रोल हुईं थी। यह ट्रोलिंग उन्हें ज्यादातर भारतीय फैंस मिली। ट्रोलिंग के दौरान कई लोगों ने कहा था कि एक्ट्रेस ने सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है, जिससे एक्ट्रेस का चेहरा बिगड़ गया है। एमी ने उस दौरान इस ट्रोलिंग पर कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब अभिनेत्री ने हुई उनकी इस ट्रोलिंग पर जवाब भी दिया है और अपने बदले हुए लुक का कारण भी बताया है। इसके अलावा एमी ने यह भी पुष्टि की है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है। एमी ने बताया है कि यह लुक उन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए रखा है और भारत से हुई ट्रोलिंग ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया है।
एमी ने हाल ही में ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस नए लुक और नए लुक को लेकर हुई ट्रोलिंग पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ”मैं एक एक्टर हूं और मैं अपने काम को बहुत ही गंभीर रूप से लेती हूं। मैं पिछले कुछ महीनों से यूके में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं । इसी फिल्म के लिए मुझे पतला होना पड़ा और अपने किरदार के हिसाब से अपने लुक को चेंज किया है।”
एमी ने आगे इस लुक को लेकर भारत से हुई ट्रोलिंग को लेकर कहा कि, ‘’भारत से हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर काफी दुख पहुंचा। मैंने कई फिल्मों में मेल-कोस्टार्स के साथ काम किया है और इन मेल-स्टार्स ने फिल्म के लिए अपना लुक बदला है और उनके लुक के लिए उनकी काफी सराहना की गई थी। लेकिन जब एक महिला यह करती है और लोगों के सुंदरता के विचार के हिसाब से सटीक नहीं बैठती है, तो उन्हें लगता है कि वे आपको ट्रोल कर सकते हैं।’’
एमी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार तमिल फिल्म ‘रोबोट 2.0’ में नजर आईं थी। एमी अब एक तमिल फिल्म ‘मिशन चैप्टर 1: अचम एनबाथु इल्लाये’ में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी।
ये भी पढ़ें: Amy Jackson के अजीब से नए लुक को देखकर हैरान हुए फैंस बोले यह क्या कर लिया, एक्ट्रेस के एकदम बदले हुए चेहरे से फैंस हुए काफी निराश
लहरें पर पढ़ें – Amy Jackson ने अपने बदले हुए चेहरे की बताई असली वजह, बोलीं भारत से हुई ट्रोलिंग को लेकर काफी दुख पहुंंचा