50MP कैमरे वाले Redmi Note 12 के दाम में भारी कटौती, जानें क्या है नई कीमत

रेडमी नोट 12 4जी स्मार्टफोन के दाम में कटौती

Redmi Note 12 Price cut: रेडमी नोट 12 सीरीज के सबसे किफायती स्मार्टफोन Redmi Note 12 के दाम में भारी कटौती कर दी है। कंपनी ने जनवरी 2023 में Redmi Note 12 5G के साथ Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन पेश किए थे। इसके बाद मार्च 2023 में रेडमी नोट 12 के 4जी वेरियंट से पर्दा उठाया गया था। अब रिलीज के करीब 6 महीने बाद रेडमी 12 5जी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन की नई कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Redmi Note 12 कीमत

रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन के दाम में कंपनी ने चुपचाप 2000 रुपये की कटौती कर दी है। अब फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रेडमी के इस फोन को अब ऐमजॉन इंडिया से भी खरीदा जा सकता है। इससे पहले यह हैंडसेट सिर्फ शाओमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध था। ग्राहक इस स्मार्टफोन को आइस ब्लू, लूनर ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में ले सकते हैं। चुनिंदा बैंकों के कार्ड के जरिए यह फोन खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

Also Read

गजब! घर बैठे Blinkit पर ऑर्डर करें iPhone 15, दो-चार दिन नहीं 10 मिनट में पहुंच जाएगा घर

Redmi Note 12 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 12 में 6.67 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Redmi Note 12 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे सभी स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed