रिव्यू: OnePlus Nord CE 3 vs Redmi Note 12 Pro, 30 हजार की रेंज में कौन है बेस्ट

OnePlus Nord CE 3 5G vs Redmi Note 12 Pro 5G - फोटो : अमर उजाला

OnePlus Nord CE 3 5G कंपनी का 30 हजार रुपये की रेंज का नया प्लेयर है। इस रेंज रियलमी, रेडमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं। OnePlus Nord CE 3 5G फोन को स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर, Sony IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले भी है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि OnePlus Nord CE 3 5G और Redmi Note 12 Pro में बेस्ट स्मार्टफोन कौन-सा है?

 

डिजाइन और डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 3 5G की डिजाइन आपको अलहदा नहीं लगेगी। इसकी डिजाइन नॉर्ड सीरीज के कई फोन की तरह ही नजर आएगी। फोन हैंडी है और प्लास्टिक बॉडी होने के कारण हल्का भी है। फोन के बैक पैनल पर बहुत ही ज्यादा फिंगरप्रिंट्स आते हैं। इसे एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर में उपलब्ध कराया गया है। दोनों कलर्स अच्छे हैं। फोन के साथ बॉक्स में आपको चार्जर, कवर और केबल मिलेगा। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। रेडमी का फोन भी अच्छी डिजाइन के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर तीन कैमरे हैं। Redmi Note 12 Pro के साथ प्लास्टिक फ्रेम मिलता है और पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। किनारे थोड़े कर्व्ड हैं।

OnePlus Nord 3 को 6.74 इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। डिस्प्ले के साथ 1080p रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ और सिक्योरिटी के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास का सपोर्ट मिलता है। Redmi Note 12 Pro 5G में 6.67 इंच की फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है। 

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

वनप्लस के इस फोन में स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5X रैम के साथ 256 जीबी UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज है। Redmi Note 12 Pro 5G के साथ  Dimensity 1080 5G प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

फ्रंट और रियर कैमरा

OnePlus Nord CE 3 5G के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX 890 सेंसर), सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। Redmi Note 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

OnePlus Nord CE 3 में 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

अब कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों फोन में लगभग एक ही साइज और क्वालिटी की डिस्प्ले मिलती है। बैटरी दोनों फोन में एक ही जैसी है लेकिन फास्ट चार्जिंग का फर्क है। OnePlus Nord CE 3 में 80W की फास्ट चार्जिंग मिलती है, जबकि रेडमी के फोन में 67वॉट की चार्जिंग है। कैमरे दोनों फोन के करीब एक ही जैसे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *