Weather Forecast: कश्मीर-लद्दाख पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, कई राज्यों में बारिश, जानें दिल्ली-यूपी का मौसम

Weather Forecast: कश्मीर-लद्दाख पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, कई राज्यों में बारिश, जानें दिल्ली-यूपी का मौसम

Weather Forecast, IMD Updates: उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों के तापमान में बढ़त दर्ज हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में अभी भी कोहरा जारी है. गुजरात और राजस्थान में शुष्क हवाएं जारी है. इसके अलावा दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

राजधानी दिल्ली के मौसम से अब सर्दियों की विदाई देखने को मिल रही है. इस यहां आसमान साफ रहने का अनुमान और तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. आज के मौसम की बात करें तो 4 जनवरी को आसमान साफ देखा जाएगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. हालांकि अगले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

Delhi weather update

उत्तर प्रदेश में कोहरा

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां तापमान में बढ़त जारी है लेकिन कोहरे के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में अगले एक हफ्ते तब कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, आज यानी 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हफ्ते के आखिरी तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच सकता है.

मौसमी गतिविधियां

बता दें कि जम्मू कश्मीर और उससे सटे लद्दाख के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 फरवरी की रात तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा. गुजरात के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी अब दो अंकों में है. गुजरात के एक दो इलाकों में न्यूनतम तापमान एक अंक में दर्ज किया जा रहा है.

इन इलाकों में बारिश के आसार

इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं, देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. 

 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *