Pilibhit : पहली पत्नी छोड़कर गई तो की दूसरी शादी, बाजार में दोनों पत्नियों का हो गया सामना, खूब हुआ हंगामा

Pilibhit : पहली पत्नी छोड़कर गई तो की दूसरी शादी, बाजार में दोनों पत्नियों का हो गया सामना, खूब हुआ हंगामा
संवाद सूत्र, बरखेड़ा। कस्बे में ब्लाक चौराहे पर एक युवक की दो पत्नियां आपस में भिड़ गई। इस दौरान चौराहे पर भीड़ एकत्र हो गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व मामला रफादफा हो गया। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक का विवाह बरखेड़ा की एक युवती से हुआ था।
शादी के कुछ समय बाद उक्त युवती किसी अन्य युवक के साथ चली गई। उसने तीन साल तक इंतजार किया। न मिलने पर युवक ने दूसरा विवाह कर लिया। इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। शनिवार को थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे पर दोनों पत्नियों का आमना-सामना हो गया।
इस पर दोनों के बीच कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। काफी देर तक चौराहे पर हंगामा होता रहा। भीड़ भी एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने से पूर्व दोनों पक्ष जा चुके थे।