Pathaan: योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की फिल्म पर दिया पहला रिएक्शन, कहा- ‘किसी को भी भावनाएं भड़काने…’

Pathaan: योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की फिल्म पर दिया पहला रिएक्शन, कहा- 'किसी को भी भावनाएं भड़काने...'

Cm Yogi Adityanath on Pathaan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का रिलीज होने से पहले काफी विरोध किया गया था, लेकिन रिलीज होने के बाद इस फिल्म की काफी तारीफ हुई। इस फिल्म को लेकर अभी तक कई स्टार्स अपनी राय रख चुके हैं। कोई इस फिल्म को अभी तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बता रहा है। इसके अलावा भी कई लोग इस फिल्म पठान की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए। अब इस फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी राय रखी है। तो चलिए जानते है सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को लेकर क्या बोला है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पठान को लेकर बोली ये बात

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज होने के बाद भी काफी चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को लेकर काफी कुछ बोला है। बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म पठान देखने को लेकर सवाल किया गया है। इसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा- मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, मेरे पास फिल्म देखने के लिए टाइम नहीं है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म पठान के विरोध को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘यूपी में इस फिल्म का कोई विरोध नहीं हुआ।’

‘जनभावनाओं का सम्मान करना जरूरी है’

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस इंटरव्यू में कहा कि जो फिल्में आती है उनमें जनभावनाओं का सम्मान होना बहुत जरूरी है। इसके आगे कहा, ‘किसी को भी भवनाएं आहत या भड़काने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।’ शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने बेर्शम रंग को लेकर काफी विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *