Navpancham Yog : 3 फरवरी को बन चुका है दुर्लभ योग इन राशियों पर रुपयों की बरसात

Navpancham Yog : 3 फरवरी को गुरु और चंद्रमा मिलकर नवपंचम राजयोग बना रहे हैं. चूंकि ये दोनों ग्रह मित्र हैं. इसलिए सभी 12 राशियों पर ये असर डालेगें.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह किसी ना किसी राशि से जुड़ा है और ग्रहों की चाल या स्थान परिवर्तन राशियों पर असर डालता है. ये प्रभाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों तरह का हो सकता है. 3 फरवरी को गुरु और चंद्रमा मिलकर नवपंचम योग बना रहे हैं. जिससे मेष,मिथुन और कन्या राशि के लोगों को शुभलाभ देखने को मिलेगें.

मेष राशि (Aries Zodiac)

आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी.

घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे.

संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.

भाग्य का साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को मिलेगा.

आपकी भैतिक सुख सुविधाओं में इजाफा होगा.

Zodiac Sign : 13 फरवरी को कुंभ राशि में सूर्य का गोचर, तीन राशियों को करेंगे मालामाल

 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

अचानक धन मिल सकता है.

उधार दिया गया रुपया वापस मिल सकता है.

नौकरीपेशा हैं तो ज्यादा काम करना पड़ सकता है.

समाज में आपकी प्रतिष्ठा  बढ़ेगी.

नौकरी करने वालों को मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है.

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

शेयर बाजर में निवेश का बढ़िया वक्त है, लेकिन समझदारी दिखाएं.

पुराने निवेश इस दौरान खूब कमाई करा सकते हैं.

लव लाइफ अच्छी रहेगी.

आर्थिक हालात सुधरेंगे.

भाग्य कई मौके देगा,  लेकिन किसी को आप हाथ से ना जाने दें.

आय के नए स्त्रोत भी दिखने लगेंगे.

Vastu Tips : अटैच बाथरूम करते हैं इस्तेमाल तो रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे कंगाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *