Arctic Blast: अमेरिका में हांड कंपा देने वाली ठंड, माउंट वाशिंगटन में -78 डिग्री तापमान; जनजीवन प्रभावित

Arctic Blast: अमेरिका में हांड कंपा देने वाली ठंड, माउंट वाशिंगटन में -78 डिग्री तापमान; जनजीवन प्रभावित

बोस्टन, एपी। अमेरिका में ठंड की वजह से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आर्कटिक ब्लास्ट की वजह से शनिवार को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। न्यू हैम्पशायर के माउंट वाशिंगटन में तापमान – 78 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में -43 से -45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचा।

नवजात शिशु की हुई मौत

मौसम विज्ञानी स्टीफन बैरन ने इसे आर्कटिक ब्लास्ट बताया। हैम्पडेन जिला अटॉर्नी कार्यालय के एक बयान के अनुसार, तेज हवाओं की वजह से पेड़ की एक टहनी 23 वर्षीय महिला की गाड़ी पर जाकर गिरी। जिसकी वजह से गाड़ी में मौजूद एक नवजात शिशु की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल ले भर्ती कराया गया, जबकि नवजात शिशु की मौत हो गई। बता दें कि तापमान में भारी गिरावट को देखते चेतावनी जारी की गई और लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई, लेकिन कुछ लोगों के पास घर से बाहर निकलने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था।

भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित

अमेरिका के कई हिस्सों में भीषण ठंड की वजह से जनजीवन प्रभारित रहा। न्यूयॉर्क, मैसाचुसेट्स, मेन (Maine) समेत कई हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखी जा सकती है। 36 वर्षीय जिन कू ने बताया कि 2015 के बाद से मुझे याद नहीं है कि इतनी भीषण ठंड पड़ी हो। उन्होंने तीन शर्ट, एक डाउन जैकेट के साथ टोपी और हुड पहना हुआ था। इसके बावजूद जिन कू कांप रहे थे।

Chinese Spy Balloon: आधुनिक तकनीक से लेस चीनी जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका के बंधे हाथ; हमले से हो सकता है संकट

15 साल तक क्लबों के समूह में काम करने वाले पूर्व मरीन ने कहा कि हम अब तक की सबसे भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं। भीषण ठंड की वजह से शुक्रवार और शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की समयसीमा भी घटा दी गई थी। न्यू यॉर्क के एडिरोंडैक माउंटेन में शनिवार तड़के -36 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और कई हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट जारी रही।

US: अमेरिका में अवैध प्रवेश के लिए भारतीयों से वसूले जा रहे 21 हजार डालर

India-US Relations: भारत और अमेरिका एक-दूसरे को बेहतर साझेदार के रूप में देख रहे: राजदूत तरनजीत सिंह संधू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed