बहू का घूंघट उठाते ही ससुरालवालों के पैरों तले खिसक गई जमीन, दूल्हा बोला- मैं सुसाइड कर लूंगा

बहू का घूंघट उठाते ही ससुरालवालों के पैरों तले खिसक गई जमीन, दूल्हा बोला- मैं सुसाइड कर लूंगा

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में हुई एक शादी में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है. आरोप है कि कन्या पक्ष ने अपनी छोटी बेटी की जगह बड़ी बेटी की शादी कर दी. ससुराल में जब मुंह दिखाई की रस्म के दौरान दुल्हन का घूंघट उठाया गया तो हड़कंप मच गया. गुस्साए लड़केवालों ने दुल्हन को तुरंत ही वापस मायके भेज दिया. अब दूल्हे ने न्याय न मिलने पर खुदकुशी जैसा कदम उठाने की धमकी दी है.   

जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के कटौली गांव का मामला है. यहां रहने वाली डालचंद की कैलादेवी थाना इलाके में रहने वाली एक लड़की से 26 जनवरी को शादी हुई थी. रीति रिवाज के चलते दुल्हन का सिर घूंघट से ढंका था. पारंपरिक रस्मो-रिवाज के साथ दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ रहने की कस्में खाईं. 

मुंह दिखाई की रस्म के दौरान खुला राज

इसके बाद दुल्हन को विदा करके दूल्हा अपने गांव कटौली ले आया. फिर शादी वाले घर में नई बहू के आने के बाद मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई. जब दूल्हे पक्ष की महिलाओं ने इस दौरान बहू के सिर से घूंघट उठाया तो घर में मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 

छोटी की जगह ब्याह दी बड़ी बेटी 

दरअसल, दूल्हे पक्ष ने पाया कि घूंघट की आड़ में दुल्हन की बड़ी बहन से उनके बेटे की शादी करवा दी गई. देखते ही देखते पूरे गांव में यह बात फैल गई और ससुराल पक्ष ने दुल्हन को वापस मायके भेज दिया. फिर दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद और पंचायतों का दौर शुरू हो गया.  

आरोप- दिमागी हालत ठीक नहीं 

रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई इस पंचायत में लड़की पक्ष यह कहता सुनाई दिखाई दिया कि हमसे दहेज मांगा जा रहा है. वहीं, लड़का पक्ष कह रहा था कि उनके साथ घूंघट की आड़ में लड़की पक्ष ने धोखा किया है. लड़कीवालों ने अपनी छोटी बेटी दिखाकर अपनी बड़ी बेटी ब्याह दी, दिमागी तौर पर कमजोर है.  

लड़के ने दी सुसाइड की धमकी 

26 जनवरी से अभी तक इस मामले में उन्हीं के समाज के लोगों के बीच पंचायतें होती रहीं, मगर अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला. अब दूल्हा डालचंद कह रहा है, ”अगर मेरे साथ इंसान नहीं हुआ तो मैं सुसाइड कर लूंगा. फिलहाल लड़के पक्ष ने अब पुलिस में इस मामले की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

‘मेरे साथ धोखा हुआ’

दूल्हे डालचंद ने Aajtak को बताया, ”26 जनवरी को मेरी शादी हुई थी. मुझे दिखाई गई लड़की कोई और थी. जबकि शादी किसी दूसरी से करवा दी. जिस लड़की से मेरी शादी करवाई, उसमें दिमागी कमी है. मेरे साथ धोखा हुआ है. मैं उसे अपने पास नहीं रखूंगा. मैं जहर खाकर या फांसी लगाकर मर जाऊंगा.” 

तुंरंत वापसी भेज दी दुल्हन 

दूल्हे का पिता ने नेहा, जब शादी हुई तो रात के 3 बज रहे थे. लड़की के सिर पर घूंघट पड़ा हुआ था. रीति-रिवाज के हिसाब से दुल्हन घूंघट में ही बैठती है. शादी के बाद दुल्हन को विदा करवाकर घर लाया गया. घर आकर मुंह दिखाई की रस्म हुई तो दूसरी लड़की निकली. जिसे तुरंत ही वापस भेज दिया गया. 

 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed