फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा का शो पनौती है- ‘पठान’ हिट होने के बाद बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान (image: instagram)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। फिल्म पठान का क्रेज शाहरुख खान के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में शानदार कमाई करते हुए आज 11 दिन हो गए हैं।
यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। मौजूदा समय में फिल्म पठान सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म की स्टार कास्ट ने किसी भी प्लेटफॉर्म पर जा कर फिल्म का प्रमोशन नहीं किया और ना ही मीडिया इंटरव्यू दिए। वहीं बॉलीवुड एक्टर केआरके (KRK) ने फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा (kapil Sharma) के शो को पनौती बता दिया है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाहरुख ने पठान को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही। कपिल शर्मा के शो में फिल्म कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही। तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है। आशा करता हूं कि अन्य कलाकार भी पनौती शो पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने नहीं जाएंगे।
शाहरुख खान ने बताई थी फिल्म प्रमोट ना करने की वजह
दरअसल बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने किंग खान से ये सवाल पूछा कि ‘बिना घरेलू प्रमोशन और रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं, फिर भी पठान इतना रॉर कर रही है।’ इस सवाल पर शाहरुख खान ने कहा है कि ‘मैंने सोचा की शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करुंगा। बस जंगल में आकर देख लो।’
पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 11 दिन की कमाई के बाद 400 करोड़ नेट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है। बता दें, शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो पठान के बाद शाहरुख खान फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं