Siraj-Umran Tilak Video: मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने नहीं लगवाया तिलक, भड़के फैंस ने बताया भारतीय संस्कृति का अपमान

Mohammed Siraj, Umran Malik and Vikram Rathour Refuse to Apply Tilak
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के नाम में दम करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि दोनों तेज गेंदबाज इस बार अपनी गेंदबाजी को लेकर नहीं बल्कि दूसरी वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं. सिराज और उमरान मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इन्होंने भारतीय संस्कृति का अपमान किया है.
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है टीम इंडिया का स्वागत किया जा रहा है और सभी खिलाड़ियों को तिलक लगया जा रहा है. लेकिन इस दौरान सिराज और उमरान मलिक ने तिलक नहीं लगावाया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर इन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. दोनों भारतीय तेज गेंबाजों पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ट्रोल करने वालों का कहना है कि इस स्तर तक पहुंचने के बाद भी ये अपने धर्म को लेकर कितने कट्टर हैं.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के स्टाफ समेत खिलाड़ी होटल में पहुंच रहे हैं. इसमें सिराज आते हैं तो वह तिलक लगवाने से मना कर देते हैं.
विक्रम राठौड़ ने भी नहीं लगवाया टीका
उसके बाद कोच राहुल द्रविड़ आए और उन्होंने तिलक लगवा लिया. हालांकि, राहुल द्रविड़ के बाद आए विक्रम राठौड़ ने भी तिलक नहीं लगवाया. कुछ और लोगों ने भी तिलक नहीं लगवाया. बाद में उमरान ने भी तिलक लगाने वाली महिला को हाथ के इशारे से रोक दिया और टीका लगवाने से मना कर दिया.
फैंस ने बताया भारतीय संस्कृति का अपमान
मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और विक्रम राठौड़ के टीका नहीं लगवाने को लेकर सोशल मीडिया पर इनकी खूब आलोचना हो रही है. यूजर्स जमकर इन्हें ट्रोल कर रहे हैं और इन पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि तिलक न लगवाना भारतीय संस्कृति का अपमान है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तिलक न लगवाना दिखाता है कि ये लोग अपने धर्म को लेकर कितने कट्टर हैं.
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में विक्रम राठौड़ और हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक नहीं लगवाया लेकिन सवाल सिर्फ सिराज और उमरान को लेकर हो रहा है. सपोर्टर सिराज और उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी यह परफॉर्मेंस ही देशभक्ति साबित करने के लिए काफी है.