Sidharth-Kiara Marriage: परिवार के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हुई Kiara

kiara-leaves-for-jaisalmer-with-family

Sidharth-Kiara Marriage: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं कियारा अपने परिवार के साथ जैसलमेर के लिए निकल चुकी है। स स्टार कपल की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। हाल ही में कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां एक्ट्रेस व्हाइट आउटफिट और पिंक शॉल ओढ़े नजर आई। कियारा ने अपने परिवार के साथ जैसलमेर के लिए रवाना होते हुए पैपराजी को पोज दिए। सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के जैसलमेर शहर के ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में होने वाली है।
वेंडिंग वेन्यू के लिए निकलते वक्त कियारा आडवाणी काफी खुश नजर आईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है। साथ ही उनकी खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन की भी तारीफ की। यूजर कमेंट कर रहा है कि, ‘शादी से पहले स्माइल’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ग्लोइंग स्किन कमाल की लग रही है।’ कियारा और सिद्धार्थ की शादी की रस्में आज से शुरू होने वाली है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की संगीत सेरेमनी में ज्यादातर बॉलीवुड गाने बजेंगे। शादी की रस्में आज से शुरू होंगी और 6 फरवरी को कपल सात फेरे लेंगे। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए है। मेहमानों के लिए आउटडोर खेल और डेजर्ट सफारी की भी व्यवस्था की गई है। शादी के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है। वहीं, बॉलीवुड के कई नामचीन लोग भी आज से शादी में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
पावर कपल की शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, ईशा अंबानी, वरुण धवन, सलमान खान और कैटरीना कैफ सहित कई मेहमानों के शामिल होने की खबर है। शादी में कुल 125 मेहमान शामिल होंगे। उन्हें एयरपोर्ट से पैलेस तक लाने के लिए 70 से 80 वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मेहमानों के लिए 85 कमरे बुक कर लिए गए है। इस शादी में सुरक्षा के इंतजाम शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड संभालेंगे।
ये भी पढ़े: Chak De India की कोमल चौटाला उर्फ Chitrashi Rawat बनने वाली है दुल्हन, जाने कौन है दूल्हा?
लहरें पर पढ़ें – Sidharth-Kiara Marriage: परिवार के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हुई Kiara