Sanp Ka Video: छत से छलांग लगाकर सड़क पर कूद गया सांप, नजारा देख पूरा इंटरनेट हिल गया- देखें वीडियो

Sanp Ka Video: छत से छलांग लगाकर सड़क पर कूद गया सांप, नजारा देख पूरा इंटरनेट हिल गया- देखें वीडियो

Sanp Ka Video: सांप से जुड़े कई प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर नियमित रूप से शेयर किए जाते हैं. इनमें कुछ लोग सांपों के साथ खिलवाड़ करते नजर आते हैं तो कुछ में सांप ही खरतनाक रूप दिखा देता है. अभी जो वीडियो ध्यान खींच रहा है वो अगले ही लेवल का है. इसमें देख सकते हैं कि सांप किसी बदंर की तरह छत से सीधा सड़क पर छलांग लगाता दिख रहा है. आपने आजतक बंदर और किसी दूसरे जानवरों को ही इस तरह का छलांग लगाते हुए देखा होगा.

सांप ने लगाई छलांग

आमतौर पर आप जंगल में बंदर को एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाते हुए देखते हैं. लेकिन ये कभी नहीं देखते कि सांप छलांग लगाकर ज्यादा दूरी तय करे. ज्यादा से ज्यादा आपने उसे उछलकर अटैक करते हुए ही देखा होगा. लेकिन वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में सांप किसी छत पर दिखाई दे रहा है. वो पहले किनारे आता है और आधा शरीर बाहर की तरफ निकाल देता है. फिर देखते ही देखते सीधा सड़क पर छलांग लगा देता है.

देखें सांप के वीडियो को

वीडियो के अंत में देखेंगे कि छलांग लगाकर वो झाड़ियों के बीच चला जाता है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस नजारे को अद्भुत भी बताया है. चंद सेकेंड का यह वीडियो साढ़े 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हमेशा की तरह नेटिजन्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *