Samsung Galaxy S23 Ultra vs Galaxy S22 Ultra: पुराने से कितना अलग है सैगसंग का नया प्लैगशिप स्मार्टफोन..

Samsung Galaxy S23 Ultra vs Galaxy S22 Ultra: पुराने से कितना अलग है सैगसंग का नया प्लैगशिप स्मार्टफोन..

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने बीते बुधवार यानी 1 फरवरी को अपने फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का 2023 का सबसे नया हाइलाइट इसका गैलेक्सी S23 अल्ट्रा रहा है। हमेशा की तरह गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के बारे में कुछ नई चीजें हैं जो इसे अपने पूर्ववर्ती गैलेक्सी S22 अल्ट्रा से बेहतर बनाती हैं। इसलिए आज हम सैमसंग के 2022 के सबसे बेहतर गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और 2023 के सबसे बेहतर गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की तुलना करने जा रहे हैं।

डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स को देखने पर गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा एक जैसे दिखते हैं। लेकिन गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की तुलना में थोड़ा अलग है। इन दोनों में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का AMOLED पैनल है। लेकिन S23 में 1750nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। S23 के डिस्प्ले में नया गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी है।

यह भी पढ़ें- 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री

प्रोसेसर

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.6GHz है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की तुलना में गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में परफॉर्मेंस को बढ़ावा दिया गया है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जो गैलेक्सी S22 अल्ट्रा जैसी ही है।

कैमरा

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा सैमसंग के नए 200MP ISOCELL HP2 सेंसर के साथ आता है, जो गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 108MP सेंसर की तुलना में बहुत बड़ा अपग्रेड है, क्योंकि यह न केवल अधिक पिक्सेल के के साथ आ रहा है, ब्लकि बेहतर नाइट फोटोग्राफी भी देता है।

बता दें कि S23 के अन्य तीन कैमरे S22 की तरह ही हैं। इसमें 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 30x ज़ूम और 100x स्पेस ज़ूम के साथ दो 10MP टेलीफोटो कैमरों का सेट है।

भारत में कीमत

जहां गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है।वहीं गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को भारत में 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें- बजट में कस्टम ड्यूटी के घटने से कितने फायदे में रहेंगे Samsung और Apple, क्या सस्ते हो जाएंगे मोबाइल फोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *