Kannauj: ससुर ने बहू को बदनियती से दबोचा, पति ने पत्नी को पीटा और घर से निकाल दिया

Kannauj: ससुर ने बहू को बदनियती से दबोचा, पति ने पत्नी को पीटा और घर से निकाल दिया
कन्नौज, जागरण टीम: घर पर अकेली महिला को ससुर ने शराब के नशे में दबोच लिया। महिला ने पति को बताया तोे पति ने उसकी पिटाई कर दी। पति व ससुर ने घर से निकाल दिया। पीड़ित ने दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया और मायके से तीन लाख रुपये लाने के आरोप लगाए हैं।
कोतवाली क्षेत्र तिर्वा के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2011 में शादी हुई थी। करीब एक वर्ष पूर्व ससुर ने बदनियती से दबोच लिया था। शोर मचाने पर ससुर भाग गया था। 31 जनवरी को ससुर ने दोबारा पकड़ लिया और अश्लील हरकतें की। शोर मचाने पर छोड़ दिया।
पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया
पति को घर आने पर जानकारी दी तो पति ने ससुर के साथ मिलकर मारपीट की। घर से निकाल दिया। बेघर करते समय पति व ससुर ने मायके से तीन लाख रुपये लेकर आने की धमकी दी। रुपये न लाने पर ससुराल में न रहने देने की बात कही। इस मामले में समझौता न होने पर महिला ने पति व ससुर पर मुकदमा दर्ज कराया है।
जांच कर होगी कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा. महेशवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।