Indian Railways: करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सबको मिलेगा कंफर्म रेलवे टिकट! रेल मंत्री ने किया ये ऐलान

Indian Railways: करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सबको मिलेगा कंफर्म रेलवे टिकट! रेल मंत्री ने किया ये ऐलान

Railway minister Ashwini Vaishnaw: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के करोड़ों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेल मंत्रालय ने लोगों को कंफर्म टिकट बुक करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला किया है. रेलवे अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंफर्म रेलवे टिकट मुहैया कराने के लिए क्या करने जा रहा है इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के करोड़ों रेलवे यात्रियों के साथ साझा की है. अपनी नई मुहिम में अब भारतीय रेलवे टिकट जारी करने की क्षमता प्रतिमिनट 25000 से बढ़ाकर 2.25 लाख करने और पूछताछ की क्षमता प्रति मिनट चार लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बना रहा है.

रेल मंत्री ने पेश किया रोड मैप

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ये खुशखबरी और अहम  जानकारी मीडिया के जरिए रेलयात्रियों से साझा की है. रेलवे मंत्री वैष्णव ने अपने संवाददाता सम्मेलन में ये भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 7000 किलोमीटर की नयी रेल पटरी बिछाने का भी लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की है. फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है.’

वैष्णव ने आगे ये भी कहा, ‘पूछताछ की क्षमता भी चार लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी. चालू वित्तीय वर्ष में 4500 किलोमीटर (12 किलोमीटर प्रतिदिन) रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है.’

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो में ‘फ्लेक्सी’ किराया

मंत्री ने कहा कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो रेलगाड़ियों में ‘फ्लेक्सी’ किराया लागू किया गया है और अभी 144 रेलगाड़ियों में ‘फ्लेक्सी’ किराया लागू है. उन्होंने कहा कि इस समय ‘फ्लेक्सी’ किराया योजना का दायरा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. मंत्री ने बताया कि 2017-18 से 2021 22 तक के पांच साल के दौरान ‘फ्लेक्सी’ किराए से प्राप्त अतिरिक्त आय करीब 3,357 करोड़ रुपये है.

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ)

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *