IND vs AUS: भारत को मिला पूर्व पाक कप्तान का साथ, बोले- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को समझ न आए तो पिच खराब है

समलान बट और इयान हीली - फोटो : सोशल मीडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से हो रही है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चार टेस्ट खेले जाएंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह टीम बेहद अहम है। ऐसे में सिरीज शुरु होने से पहले बयानबाजी जारी है। ऑस्ट्रेलिया के इयान हीली ने भारत पर खराब पिच बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इयान हीली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आड़े हाथ लिया है।

भारतीय टीम वर्तमान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में दूसरे स्थान पर है और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश रखेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2014/15 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चुनौती की तैयारी कर रही है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज इयान हीली भारतीय पिचों को लेकर विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि अगर वे उचित भारतीय विकेट बनाते हैं, जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए आसान होती हैं और बाद में घूमना शुरू होती हैं, तो हम जीत सकते हैं। मैं पहले टेस्ट में स्टार्क और लियोन के बारे में चिंतित हूं… अगर अनुचित विकेट मिलते हैं, जो मैंने पिछली सीरीज में देखा है, जहां गेंद हास्यास्पद रूप से उछल रही थी और पहले दिन से नीचे भी रह रही थी, तो मुझे लगता है कि भारत उन परिस्थितियों में हमसे बेहतर खेलता है।”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अब हीली के बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि एशियाई टीमें ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त उछाल की शिकायत नहीं करती हैं, ऐसे में वह यहां आकर स्पिन को लेकर आपत्ति क्यों जाहिर करते हैं। 

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “जब उपमहाद्वीप की टीमें ऑस्ट्रेलिया जाती हैं, तो वे पिचों के बारे में शिकायत नहीं करती हैं। वे यह नहीं कहती हैं कि पर्थ में अतिरिक्त उछाल है और यह अनुचित है। घरेलू परिस्थितियां अलग हैं और आपको उनकी आदत डालनी होगी। टीमों को पर्थ में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वैसे ही उन्हें भी स्पिन के खिलाफ समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए, आपको इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए कि क्या उचित है और क्या अनुचित है। पिच परिणाम दे रही है।”

सलमान बट ने आगे कहा कि अगर पिच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के समय नहीं आए तो उस पिच अनुचित या खराब कह देते हैं। ऐसा करना उनकी आदत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed