Delhi Crime: स्कूल जा रही छात्रा को अपने घर ले गया कैब चालक, नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म; ऐसा हुआ खुलासा

Delhi Crime: स्कूल जा रही छात्रा को अपने घर ले गया कैब चालक, नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म; ऐसा हुआ खुलासा

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। छतरपुर इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में आरोपित पीड़िता को स्कूल छोड़ने व घर लाने वाला कैब ड्राइवर है। आरोपित ने पीड़िता को अपने घर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग कराने के बाद उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान रोहित(21) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार को भी स्कूल गई थी छात्रा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता फतेहपुर बेरी इलाके में परिवार के साथ रहती है। परिवार में पिता व अन्य सदस्य है। वह छतरपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है। रोजाना की तरह पीड़िता बृहस्पतिवार को भी अपने स्कूल गई थी। इसी बीच छात्रा की तबीयत खराब हो गई तो छात्रा ने कैब चालक से उन्हें उनके घर छोड़ने के लिए कहा।

घर ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

इस पर कैब चालक ने छात्रा को अपने घर जाने के लिए कहा और तबीयत ठीक होने पर घर छोड़ने की बात कही। घर जाने के बाद आरोपित ने उसे नशीला पदार्थ देकर वारदात को अंजाम दिया। होश में आने के बाद आरोपित ने वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जाने से मारने की धमकी दी। डर की वजह से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इसी बीच स्कूल की तरफ से छात्रा के घर फोन काल आया। शिक्षक ने छात्रा के स्वजन को बताया कि आज उनकी बेटी स्कूल नहीं आई है। इसके बाद उन्होंने कैब ड्राइवर रोहित को फोन कर बेटी के बारे में जानकारी मांगी। इस पर रोहित ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई थी तो वह उसे अपने घर ले लाया था।

ये भी पढ़ें- Rewari Crime: युवक की संदिग्ध मौत, युवती सहित 2 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज; प्रताड़ित करने के लगे आरोप

इसके बाद स्वजन रोहित के घर पहुंचे। माता-पिता के आने के बाद छात्रा से सारी आपबीती अपने स्वजन को बताई। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित कैब ड्राइवर रोहित को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed