Delhi Crime: वाहन चोर गिरोह का दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 लोगों हुए गिरफ्तार; 18 मोटरसाइकिल बरामद

Delhi Crime: वाहन चोर गिरोह का दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 लोगों हुए गिरफ्तार; 18 मोटरसाइकिल बरामद
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मालवीय नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात वाहनचोरों व एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान संगम विहार के मकसूद, जैतपुर के नवीन कुमार और हेमंत कुमार (रिसीवर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 18 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिल को हेमंत को बेच देते थे जिसे हेमंत आगे अच्छे दामों पर बेचता था।
जानें पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सीलमपुर के रहने वाले शिकायतकर्ता ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपितों की वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए। उनकी फोटो निकाल कर अन्य थानों व पुलिस के वाट्सएप ग्रुपों में साझा की गई जिसके बाद पुलिस ने तकनीकि विशेषज्ञों की मदद से आरोपितों के ठिकानों की पहचान संगम विहार व जैतपुर में की। इसी दौरान पुलिस को उन दोनों आरोपितों के मालवीय नगर इलाके में मोटरसाइकिल चोरी के इरादे से आने की सूचना मिली।
पुलिस सूचना के आधार पर तत्काल चिराग दिल्ली के गंदा नाला के पास योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर तैनात हो गई। थोड़ी ही देर बाद पुलिस को दो संदिग्ध मोटरसाइकिलसवार रिंग रोड की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपित भागने की कोशिश करने लगे। तत्काल पुलिस ने दोनों आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों की पहचान मकशूद और नवीन के रूप में हुई। पुलिस ने उनसे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो आरोपित कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जांच के दौरान मोटरसाइकिलें चोरी की पाई गईं।
जानें आरोपितों ने क्या कहा?
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दक्षिणी जिले इलाके से बहुत सारी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। आरोपितों ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिले वे रिसीवर हेमंत पराशर को बेच देते थे। पुलिस ने तत्काल उनकी निशानदेही पर जैतपुर, बदरपुर इलाके में छापा मारकर आरोपित हेमंत को भी गिरफ्तार कर लिया। रिसीवर हेमंत ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी चलाता है और मोटरसाइकिलों के खरीद फरोख्त का काम करता है। वह लोगों के सामने चोरी की मोटरसाइकिलों को किश्त न जमा कर पाने के चलते रिकवरी टीम द्वारा उठाई गईं मोटरसाइकिल बताकर अच्छे दामों पर बेच देता था।