Bigg Boss 16: सुंबुल के एविक्शन पर ज्वालामुखी की तरह भड़के फैंस, गुस्से में चैनल तक को किया ब्लॉक

Bigg Boss 16: सुंबुल के एविक्शन पर ज्वालामुखी की तरह भड़के फैंस, गुस्से में चैनल तक को किया ब्लॉक

Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer Khan Eviction Makes Fans Angry: सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए करीब तीन सदस्य नॉमिनेट हुए थे, जिसमें सुंबुल तौकीर खान, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे का नाम शामिल था। लेकिन फिनाले से पहले चौंकाने वाली खबर आ रही है कि एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान घर से बेघर हो गई हैं। ‘बिग बॉस 16′ से सुंबुल के एविक्शन ने फैंस को भी हैरान करके रख दिया है। इतना ही नहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेघर होने पर चैनल व मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही ‘बिग बॉस 16’ को भी सबसे बकवास शो बताया।

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के एविक्शन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने सुंबुल के साथ-साथ माहिरा शर्मा की भी तस्वीर साझा की और लिखा, “हर कोई जानता है कि सुंबुल का उन कंटेस्टेंट से ज्यादा मजबूत फैनबेस है जो इस वक्त टॉप 5 में हैं। कलर्स ने बिल्कुल ‘बिग बॉस 13’ की माहिरा शर्मा की तरह सुंबुल के साथ गेम खेला है। यह सबसे वाहियात शो बनकर सामने आया है।” दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “घटिया चैनल, घटिया शो बिग बॉस 16। सबसे ज्यादा वोट और फैन फॉलोइंग के बाद भी सुंबुल बेघर हो गई। घटिया मेकर्स केवल टीआरपी के लिए उसे यूज कर रहे थे।”

सुंबुल तौकीर खान के एविक्शन पर फैंस की नाराजगी यहीं नहीं थमी। एक यूजर ने चैनल को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करते हुए लिखा, “मैंने कुछ चीजों को अपनी जिंदगी से ब्लॉक कर दिया है। घर पर आपका स्वागत है सुंबुल।”

‘इमली’ के सभी सितारों ने किया था सुंबुल तौकीर खान को सपोर्ट

बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले वीक में नॉमिनेट होते ही ‘इमली’ के सभी सितारों ने सुंबुल तौकीर खान को सपोर्ट किया था। उन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस से सुंबुल तौकीर खान को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *