Bigg Boss 16: करण जौहर ने प्रियंका चाहर चौधरी से किया सवाल, ‘आपके खिलाफ लोगों को आप लात मार देते हो’

karan johar questions priyanka chahar choudhary for having no true friend in bigg boss 16

karan johar questions priyanka chahar choudhary: बिग बॉस 16 रियलिटी शो अपने आखिरी दिनों में चल रहा है। कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले के लिए कमर कस रहे हैं क्योंकि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी पर सभी की निगाहें हैं। इसी बीच बिग बॉस के हालिया एपिसोड में होस्ट करण जौहर घर में सभी लोगों को उनके बर्ताव के लिए डांटते-फटकारते नजर आए। करण जौहर ने प्रियंका चाहर चौधरी को कठघरे में बुलाया और उनसे घर के अंदर कोई दोस्ती नहीं होने के बारे में सवाल किए।

करण जौहर ने प्रियंका को कटघरा में खड़ा किया और उनसे दोस्ती न निभाने के साथ कोई सहयोगी न होने का कारण पूछा। करण जौहर कहते हैं, ‘आप अकेले ऐसे इंसान हैं, जिनका घर में कोई सच्चा दोस्त या रिश्ता नहीं है। आपके खिलाफ कोई भी आवाज उठाता है तो आप लाते मार देती हो। आप लिस्ट के अनुसार व्यक्ति से दोस्ती करते हैं।’

इसी के बाद शिव ठाकरे कहते हैं – ‘प्रियंका को चाहिए उसकी हां में मिलना…।’ होस्ट करण और शिव की बातें सुनने के बाद प्रियंका चौंक जाती हैं। इससे पहले शो में निम्रत कौर अहलूवालिया और प्रियंका के बीच बहस होती हुई भी देखी गई थी, जब करण ने उनसे शो में एक-दूसरे को रेट करने के लिए कहा था।

बिग बॉस-16 में हमने देखा है कि शिव ठाकरे और शालीन भनोट एक बहस में पड़ जाते हैं। ऐसे में शालीन भनोट शो में शिव से दूर रहने के लिए कहते हैं कि यदि वह उनका मजाक नहीं ले सकते। शिव भी शालीन से रणनीति के साथ खेलना बंद करने के लिए कहते हैं क्योंकि यह उनके लिए अच्छा काम नहीं करेगा। बिग बॉस-16 में इस वीक एक बड़ा एविक्शन भी देखने को मिलेगा। मंडली टूटने वाली है और इसी वीक इसी में से एक कंटेस्टेंट बाहर जाने वाला है। बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे या फिर सुंबुल तौकीर खान में से कोई एक शो से बाहर जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *