BBL FINAL: लगातार दूसरी बार और बिग बैश लीग इतिहास में पांचवीं बार चैंपियन बनी पर्थ स्कॉर्चर्स टीम

perth scorchers beat brisbane heat in bbl final to win big bash league title for the fifth time

BBL FINAL, Brisbane Heat vs Perth Scorchers: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल 2022-23) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस सीजन के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट की टीमें आमने-सामने थीं। पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस खिताबी मुकाबले में ब्रिस्बेन को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। ये उनके बीबीएल इतिहास का पांचवां खिताब साबित हुआ है। वो सर्वाधिक बार इस खिताब को जीतने वाली टीम है।
पर्थ के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उनको पहला झटका तो 25 रन के स्कोर पर जोश ब्राउन (25) के रूप में लग गया। लेकिन उसके बाद सैम हीजलेट (34) और नेथन मैकस्वीनी (41) के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई जिसने उनको वापस पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
इन दोनों के आउट होने के बाद पांचवें विकेट के लिए सैम हैन और ब्रायंट के बीच 23 गेंदों में 42 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने ब्रिस्बेन के स्कोर को रफ्तार देते हुए आगे बढ़ाया। अंत में ब्रिस्बेन ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान पर्थ की तरफ से जेसन बेहरनडॉफ और मैथ्यू कैली ने 2-2 विकेट लिए, जबकि डेविड पेन, एरन हार्डी और एंड्रयू टाय ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Related News |

जवाब में उतरी मेजबान पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान सबसे अहम योगदान अंतरराष्ट्रीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन टर्नर का रहा जिन्होंने 32 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। अंतिम क्षणों में जब मैच रोमांचक हुआ और अंतिम दो ओवरों में करीबी मुकाबला बना तब निक हॉबसन (7 गेंदों में नाबाद 18) और कूपर कॉनली ने 11 गेंदों में नाबाद 25 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई और पांचवीं बार चैंपियन बनाया।