हत्या या आत्महत्या? नोएडा में बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

हत्या या आत्महत्या? नोएडा में बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरकर 26 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान नमन मदान के रूप में हुई जो कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. मामला नोएडा के सेक्टर-168 में स्थित गोल्डन पार्क सोसायटी का है. जानकारी के मुताबिक, नमन यहां सोसायटी के एक अपार्टमेंट में महिला मित्र के साथ रुकने के लिए आया था.

नमन की महिला मित्र चंडीगढ़ की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, दोनों ने सेक्टर-168 में स्थित एक सोसायटी के स्टूडियो अपार्टमेंट में रूम बुक करवाया था. दरअसल, इस सोसायटी में होटल की तरह फ्लैट किराए पर दिए जाते हैं.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को नमन मदान की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. अब ये हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है. फ्लैट से शराब की बोतलें भी मिली हैं. फिलहाल पुलिस ने नमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है. नमन की महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, बिजनौर के स्योहारा में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी चार वर्षीय बच्‍ची के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना मेवा नवादा रेलवे स्टेशन की है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 30 साल की सबा इकबाल नामक महिला अपनी 4 वर्षीय बेटी आरिफा के साथ सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गई. ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव चौधरी ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. सबा ने दो साल पहले पति से तलाक के बाद दूसरा निकाह किया था और आरिफा उसके पहले पति की संतान थी. फिलहाल मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. सबा और आरिफा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, मृतका के घर वालों से पूछताछ जारी है.

 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *