वीडियो देख आया आइडिया, घोड़ी-कार छोड़ JCB पर सवार हो कर पहुंचा दूल्हा, लड़कीवाले भी रह गए हैरान

वीडियो देख आया आइडिया, घोड़ी-कार छोड़ JCB पर सवार हो कर पहुंचा दूल्हा, लड़कीवाले भी रह गए हैरान

शादी का उत्साह हर किसी को होता है. जब बारात आती है तो लोग ये देखने को उत्सुक रहते हैं कि दूल्हा कैसे आया है. इधर दूल्हे राजा भी सजी हुई कार, घोड़ा, रथ आदि पर सवार हो कर आते हैं. लोगों के लिए अब ऐसी बारात देखना आम बात हो गई है, हां लेकिन बात अगर गुजरात के नवसारी में आई एक बारात की करें तो, पक्का लोग कहेंगे ‘ऐसा तो कहीं नहीं देखा.’

जेसीबी पर सवार हो आया दूल्हा 

नवसारी में एक दूल्हा अपनी शादी के लिए किसी कार या रथ पर नहीं बल्कि जेसीबी पर सवार होकर आया. दूल्हे ने बताया, सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं, मैं कुछ अलग करना चाहता था, इसलिए जेसीबी लेकर आया हूं. जेसीबी पर सवार होकर आए इस दूल्हे की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 

यह मामला नवसारी के कलियारी गांव का है. यहां के आदिवासी धोडीया समाज के केयूर पटेल ने अपनी बारात जेसीबी पर निकाली है. इस अनोखी बारात के संबंध में दूल्हे का कहना है कि वह अपनी शादी में कुछ अलग हटकर करना चाहता था. यही वजह है कि उसने खुदाई के लिए इस्तेमाल होने वाली जेसीबी मशीन पर अपनी बारात निकालने का सोचा था.

ऐसे आया ये अतरंगी आइडिया 

केयूर पटेल ने बताया कि उसे ऐसा अनोखा खयाल तब आया जब उसने एक वीडियो में पंजाब के एक दूल्हे को जेसीबी पर बारात निकालते हुए देखा. वही वीडियो देखकर उसने अपनी बारात भी जेसीबी पर निकालने की ठान ली थी. 

दूल्हे ने बताया कि, “सब लोग शादी करने गाड़ी में जाते हैं लेकिन.मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसके मैंने यूट्यूब पर खूब रिसर्च की. इसी दौरान मुझे एक वीडियो नजर आया, जिसमें कोई व्यक्ति शुभ काम के लिए जेसीबी पर जा रहा था. यह वीडियो मुझे अच्छा लगा और मैंने अपनी शादी के लिए जेसीबी की बुकिंग कर दी.” हालांकि जिस दिन बारात निकलनी थी, उस दिन के लिए दूल्हे के परिजनों ने कई गाड़ियों की बुकिंग की थी, लेकिन दूल्हे ने साफ कर दिया कि वह तो जेसीबी में ही सवार होकर जाएगा.

सब लोग थे हैरान 

केयूर पटेल की इस अतरंगी बारात को देख आमलोगों के साथ साथ दुल्हन पक्ष के लोग भी हैरान हो गए थे. इस जेसीबी को भी एक महंगी गाड़ी की तरह फूलों से पूरी तरह सजाया गया था. ढोल बजाते हुए साथ ही डीजे लेकर चल रही ये बारात दुल्हन के घर पहुंची. अतरंगी बारात को देखकर स्थानीय लोग भी बहुत हैरान हुए. 

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *