रामबाग स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला, मौत

रामबाग स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला, मौत
प्रयागराज ब्यूरो । मेजा में आयोजित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संगम स्नान कर पति के साथ लौट रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. हादसा रामबाग स्टेशन पर हुआ. जब वह ट्रेन पर चढ़ रही थी. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जीआरपी पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लौटते वक्त हुआ हादसा
गाजीपुर के दुल्लहपुर शिवपुर निवासी राधिका (55) पत्नी तूफानी चौहान गुरूवार को अपने पति एवं गांव के कुछ लोगों के साथ मेजा में आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी. बताया जाता है कि वह सभी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संगम में आये और यहां पर स्नान करने के बाद पूजन किया. सभी घर जाने के लिए रामबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जीआरपी रामबाग ने महिला को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. पति किसानी करता है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.