‘नौवीं फेल अर्थशास्त्री बन गया है’- बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष के नेताओं पर बोला हमला तो कॉमेडियन ने फर्जी डिग्री का जिक्र कर ऐसे मारा ताना

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) (Photo : ANI)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में केंद्रीय बजट 2023-2024 पेश किया, जिसको लेकर कुछ लोगों ने अच्छा तो कुछ ने निराश कर देने वाला बजट बताया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता ने एक पोस्टर शेयर करते हुए विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें नौवीं फेल अर्थशास्त्री बता दिया। जिसपर अब जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम ने तंज कसा है। कॉमेडियन का यह ट्वीट ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीजेपी प्रवक्ता के ट्वीट पर कॉमेडियन का तंज

बीजेपी प्रवक्ता अनुजा कापुर ने एक एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट में चार राजनेताओं की फोटो हैं, जिनपर टिप्पणीयां की गई है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यावद की फोटो पर लिखा गया है कि नौवीं फेल अर्थशास्त्री बनकर बजट पर ज्ञान दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर नितेश कुमार की है, जिसपर लिखा है कि समस्या पैदा करने वाला समाधान यात्रा कर रहा है। तीसरी तस्वीर राहुल गांधी की है, जिसपर लिखा है कि भारत तोड़ने वाला भारत जोड़ने निकला है।

वहीं चौथी तस्वीर आप नेता संजय सिंह की है जिसपर तंज कसते हुए लिखा है कि टिकट ब्लैक करने वाला अडानी पर सवाल खड़े कर रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने लिखा कि ‘ऐसा सिर्फ भारत में ही संभव है।’ इस पर कॉमेडियन राजीव निगम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘और फर्जी डिग्री वाला भिखारी देश चला रहा है जो 35 साल भीख मांगता रहा। ये सिर्फ भारत में ही संभव है।’

कॉमेडियन के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

राजीव निगम के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई आप कॉमेडी करो ना, बेकार में राजनीति के चक्कर में पड़ रहे हो।’ विजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कॉमेडियन भी दलाली करने लगे अब क्या।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राजीव भाई समय खराब ना करो, इनसे आप नहीं जीत सकते।’

रमेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भिखारी देश चला है तो देश चल ही नहीं दौड़ रहा है अगर पैसे वाला चलाता तो रेंगता होता क्योंकि भिखारी केवल खाने भर के लिए भीख मांगता है और पैसे वाला तिजोरी भरने के लिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *