एक, दो नहीं 6 पत्नियां…सातवीं शादी के पहले गिरफ्तार हुआ शख्स, मंडप में पड़ा छापा

एक, दो नहीं 6 पत्नियां...सातवीं शादी के पहले गिरफ्तार हुआ शख्स, मंडप में पड़ा छापा

झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपनी पहचान और धर्म छुपाकर 6 शादियां कर चुका था और सातवीं करने की तैयारी में था. दरअसल पुलिस के हत्थे असलम नाम का शख्स चढ़ा है जो अब तक 6 बार शादी रचा चुका था और उनसे ठगी करता था.

50 साल का आरोपी असलम धनबाद के भूली का रहने वाला है और वो खुद को पुलिस का अधिकारी बताते हुए लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था. असलम सातवीं बार शादी की कोशिश कर रहा था लेकिन उसी दौरान उसकी असली पहचान,  धर्म का पता चल गया. खुद को संजय बताने वाला असलम किसी तरह मौके से फरार हो गया.

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असलम को रांची से गिरफ्तार कर लिया. 

उस पर नाबालिग से शादी करने और शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही आदिवासी नाबालिग और अल्पसंख्यक को बहला-फुसलाकर और डरा-धमकाकर धर्म को छिपाने और 6 बार शादी करने के मामले में भी केस दर्ज किया है.

असलम शादी के लिए लड़कियों के सामने खुद को एक पुलिस अफसर बताता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि असलम के खिलाफ रांची, धनबाद, तोपचांची और चास में कई मामले लंबित हैं. उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वो 2021 में  एक मामले में जेल भी गया था. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी असलम पैसों का लालच देकर हिंदू आदिवासी और मुस्लिम लड़कियों से शादी करता था. 

   

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed