Vastu Tips: घर में इन दिशा में भूलकर भी न रखें चाबियां, बंद हो जाएगा किस्मत का ताला

Vastu Tips: घर में इन दिशा में भूलकर भी न रखें चाबियां, बंद हो जाएगा किस्मत का ताला

Vastu Tips for Keys: हर घर में तिजोरी, लॉकर को सुरक्षित रखने के लिए चाबी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन चाबी रखने का सही तरीका और सही स्थान बहुत कम लोगों को पता होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार में बताया गया है कि अलमारी, तिजोरी, वाहन और घर के मुख्य गेट की चाबियां कहां रखनी चाहिए. शास्त्रों में बताया गया है कि सही दिशा और सही स्थान पर चाबियों को रखने से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है. आइए जानते है वास्तु के अनुसार चाबियां कहां रखी जानी चाहिए. 

वास्तु के अनुसार यहां न रखें चाबियांः  

पूजा घर मेंः  

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि चाबियों को कभी पूजा घर में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि चाबियां कई प्रकार की धातुओं से मिलकर बनी होती है और इससे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. इसलिए पूजा घर में किसी भी तरीके की चाबियां रखने से बचें. 

ड्राइंग रूम मेंः 

वास्तु में बताया गया है कि ड्राइंग रूम में तिजोरी, वाहनों और घर के मुख्य गेट की चाबियां नहीं रखनी चाहिए. ड्राइंग रूम ऐसी जगह है जहां हर व्यक्ति आता-जाता रहता है और बाहर के सभी लोगों नजर रहती है. जो अच्छा नहीं माना जाता है. 

किचन या रसोई मेंः 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद रसोई में चाबियां नहीं रखनी चाहिए. परिवार का पूरा कनेक्शन रसोई यानी स्वास्थ्य से जुड़ा होता है. 

चाबी रखने की सही दिशाः 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबी रखने के लिए पश्चिं दिशा सही मानी गई है. इसके साथ ही चाबी के लिए लकड़ी का स्टैण्ड सबसे सही माना गया है. जिसे उत्तर- पूर्व दिशा में रखा जाए. चाबियों को कहीं भी नहीं रखना चाहिए . इसके अलावा बेकार चाबी को घर में नहीं रखना चाहिए. यदि किसी चाबी में जंग लगी हो या टूटी हो तो उन्हें बदल दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *