Pathaan Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान की पठान की तूफानी कमाई जारी, 350 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

Pathaan Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान की पठान की तूफानी कमाई जारी, 350 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

Pathaan Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान (Pathaan) को रिलीज हुए अब 9 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म के 9वें दिन के कारोबारिक आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। जो बेहद जबरदस्त हैं। बीते 9 दिनों में फिल्म ने शानदार कारोबार किया है। इन 9 दिनों में ये फिल्म 350 करोड़ रुपये का बड़ा आकड़ा आसानी से पार कर गई। जिसकी वजह से अभी फैंस की निगाहें आने वाले दिनों में इस फिल्म की कमाई की ओर टिकी हुई है। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की वजह से जनवरी 2023 का आगाज धमाकेदार रहा। इस फिल्म के हिट होते ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर पटरी पर लौटती दिख रही है।

350 करोड़ी हुई शाहरुख खान की पठान

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्शन ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान की रिलीज के बाद लेटेस्ट आंकड़े पेश कर दिए हैं। इस फिल्म ने रिलीज के महज 9वें दिन भी 15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। पहले वीकेंड के बाद हर दिन फिल्म ने 15-20 करोड़ के करीब ही कमाए हैं। जिसकी वजह से फिल्म जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर बड़े कीर्तिमान स्थापित कर सकी। अब तक फिल्म अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिर से ही 351 करोड़ रुपये की कुल कमाई हासिल कर चुकी है।

पठान के प्रतिदिन कमाई के आंकड़े

पहला दिन, बुधवार = 55 करोड़ रुपये

दूसरा दिन, गुरूवार = 68 करोड़ रुपये

तीसरा दिन, शुक्रवार = 38 करोड़ रुपये

चौथा दिन, शनिवार = 51.50 करोड़ रुपये

पांचवा दिन, रविवार = 58.50 करोड़ रुपये

छठा दिन, सोमवार = 25.50 करोड़ रुपये

सातवां दिन, मंगलवार = 22 करोड़ रुपये

आठवां दिन, बुधवार = 17.50 करोड़ रुपये

नवां दिन, गुरूवार = 15 करोड़ रुपये

कुल कमाई = 351 करोड़ रुपये

साउथ बॉक्स ऑफिस से फिल्म पठान ने कमाए कुल इतने करोड़

यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म को मेकर्स ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया है। यही वजह है कि सिर्फ हिंदी ही नहीं, सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी शानदार रकम हासिल की है। फिल्म ने बीते 9 दिनों में बंपर कमाई करते हुए अकेले साउथ के सिनेमाघरों से (तेलुगु और तमिल) से 13.15 करोड़ रुपये जोड़े हैं। जिसकी वजह से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई अब तक 364.15 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *