Pakistan: पाकिस्तानी पीएम बोले- IMF के राहत पैकेज की शर्तें कल्पना से परे लेकिन फिर भी हमें माननी होंगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ - फोटो : Social Media

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि आईएमएफ के राहत पैकेज की शर्तें, कल्पना से भी परे हैं लेकिन सरकार को इन्हें मानना होगा। शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘मैं विस्तार से नहीं बताऊंगा लेकिन सिर्फ इतना कहूंगा कि हमारी आर्थिक चुनौती अकल्पनीय है। आईएमएफ ने भी जो शर्तें लगाई हैं, वो कल्पना से भी परे हैं लेकिन हमें इन्हें मानना होगा’।

अब बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने कई शर्तें लगाई हैं। जिसमें तेल पर दी जाने वाली सब्सिडी को कम करने जैसी शर्तें शामिल हैं। पाकिस्तान ने हाल ही में तेल की कीमतों में 16 फीसदी से ज्यादा का इजाफा किया है। माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान आईएमएफ की शर्तें मानता है तो पाकिस्तान में एक लीटर  पेट्रोल की कीमतें करीब 400 रुपए तक पहुंच सकती हैं। 

पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट में फंसा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान ने राहत पैकेज के लिए एक बार फिर आईएमएफ का दरवाजा खटखटाया है। आईएमएफ के अधिकारी मंगलवार को पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत के लिए पाकिस्तान आए हुए हैं। इन अधिकारियों से बातचीत के बाद ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उक्त बयान दिया। बता दें कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को बताया कि उनका विदेशी मुद्रा भंडार घटकर सिर्फ 3 बिलियन डॉलर रह गया है।

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा है कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की प्रमुख वजह बाहरी लोन की किस्त अदायगी है। साल 2014 के बाद यह पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार का यह सबसे निचला स्तर है। इससे सिर्फ तीन हफ्तों तक ही आयात हो सकेगा। पाकिस्तान में महंगाई दर भी बढ़कर 48 साल में सबसे ज्यादा हो गई है। इसके चलते आम लोगों को खाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *