K Viswanath : दिग्गज फिल्म निर्माता के विश्वनाथ ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री

K Viswanath : दिग्गज फिल्म निर्माता के विश्वनाथ ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री

K Viswanath : साउथ के पॉपुलर और दिग्गज फिल्म निर्माता के विश्वनाथ (कसीनथूनी विश्वनाथ) जिन्हें देशभर में ‘कलातपस्वी’ के नाम से जाना जाता था, बीते गुरुवार उनका निधन हो गया. के विश्वनाथ की उम्र 92 साल थी, उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2 फरवरी की देर रात के विश्वनाथ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. के विश्वनाथ के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, एक्टर्स से लेकर राजनेता तक के विश्वनाथ के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उनका निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है.

के विश्वनाथ को सिनेमा के क्षेत्र में उनके अपार योगदान के लिए 1992 में भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म श्री मिला था. अपने सात दशकों के शानदार करियर में, उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 53 फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. जाति, रंग, नारी द्वेष, और अन्य जैसे सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले के विश्वनाथ का सम्मान पूरी फिल्म इंडस्ट्री करती थी. के विश्वनाथ को 2017 में सिनेमा में आजीवन उपलब्धि के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए आठ फिल्मफेयर पुरस्कारों के साथ पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगु विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी मिली.

के विश्वनाथ ने कई फिल्मों का निर्माण किया और खुद एक्टिंग भी किया करते थे. उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वराभिषेकम (2005), सूत्रधारुलु (1990) और स्वाति मुथ्यम (1987) जैसी कई फिल्मों शामिल हैं, जिनके लिए उन्हें तेलुगू में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. ‘शंकरभरणम’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म (1980) के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता दिया गया था. के विश्वनाथ फ्रांस के बेसनकॉन फिल्म फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी हासिल कर चुके थे. के विश्वनाथ के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके चाहने वाले सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर फैंस भी अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed