Ind Vs Aus 1st Test: चोट से परेशान टीम इंडिया, बढ़ी रोहित की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी ये प्लेइंग-11!

Ind Vs Aus 1st Test: चोट से परेशान टीम इंडिया, बढ़ी रोहित की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी ये प्लेइंग-11!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत दर्ज करना जरूरी है. पहले टेस्ट मैच में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में टीम इंडिया की नज़रें सीधा नागपुर में होने वाले महामुकाबले पर टिकी हैं.

एक सवाल यह भी है कि पहले टेस्ट मैच में किसको मौकै मिलेगा, कप्तान रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग-11 चुनना भी एक चुनौती है. क्योंकि टीम के दो अहम प्लेयर चोटिल हैं और प्लेइंग-11 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, यही वजह है कि टीम इंडिया के सामने चुनौतियां हैं. 

ये प्लेयर चयन के लिए उपलब्ध नहीं

भारतीय टेस्ट टीम के दो अहम प्लेयर अभी टीम के साथ नहीं हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, वह पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए हीरो साबित हुए थे लेकिन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पहले टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हैं और वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं और भारत ने शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए जो टीम का ऐलान किया है, उसमें उनका नाम नहीं हैं. 

 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *