Assets of MPs: 10 साल में 71 सांसदों की संपत्ति में 286 फीसदी बढ़त, BJP MP रमेश चंदप्पा की सबसे ज्यादा- 12 गुना बढ़ी वरुण गांधी की दौलत, ADR की रिपोर्ट

पिछले कुछ समय से वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे हैं। (फोटो : ANI)

Assets of MPs: एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने लोकसभा सांसदों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच फिर से चुने गए 71 सांसदों की संपत्तियों में औसतन 286 फीसदी की वृद्धि पाई गई। इस रिपोर्ट में सबसे अधिक इजाफा भाजपा के सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में हुई है।

भाजपा के सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में भारी इजाफा:

बता दें कि एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह रिपोर्ट शुक्रवार (3 फरवरी) को जारी की। रिपोर्ट में बताया गया कि 2009 में भाजपा सांसद जिगाजिनागी (Ramesh Chandappa Jigajinagi) के पास करीब 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। वहीं 2014 में बढ़कर उनकी संपत्ति 8.94 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही साल 2019 में उनके पास 50.41 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज की गई।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में 2009 से 2019 की अवधि में 4,189 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रमेश चंदप्पा साल 2019 में लगातार छठी बार कर्नाटक के बीजापुर से निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की पिछली सरकार के दौरान जुलाई 2016 से मई, 2019 तक वे केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री थे।

Also Read

BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, दिया तीन हफ्ते का समय

भाजपा सांसद पीसी मोहन भी टॉप 10 में:

एडीआर-नेशनल इलेक्शन वाच की इस रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक से दूसरे भाजपा सांसद पी सी मोहन (BJP MP PC Mohan) भी टॉप-10 सांसदों की सूची में शामिल हैं। पीसी मोहन दूसरे नंबर पर है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीसी मोहन के पास 2009 में करीब 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति थी वहीं 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दस सालों में उनकी संपत्ति बढ़कर 75.55 करोड़ रुपये हो गई। यानी उसमें 1306 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

वरुण गांधी की संपत्ति में भी भारी बढ़ोतरी:

वही यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) की भी संपत्ति में 12 गुना बढ़ोतरी हुई है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार लगातार तीसरी बार लोकसभा पहुंचे भाजपा सांसद वरूण गांधी की संपत्ति 2009 में 4.92 करोड़ रुपये थी तो वहीं 2019 में यह बढ़कर 60.32 करोड़ रुपये हो गयी। इस रिपोर्ट के अनुसार शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति 2009 के 60.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 217.99 करोड़ रुपये की हो गयी। उनकी संपत्ति में इस अवधि में 261 फीसद की वृद्धि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *