18 लाख की Creta सिर्फ 8 लाख में! न रोड टैक्स भरना, न इंश्योरेंस का पैसा देना

"18 लाख की Creta सिर्फ 8 लाख में! न रोड टैक्स भरना, न इंश्योरेंस का पैसा देना"

नई दिल्ली. सिर्फ 8 लाख में ह्युंडई क्रेटा. चौकिए मत ये सच है, कोरियन कंपनी ह्युंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रटा अब 8 लाख में मिल रही है. दिल्ली में यूज्ड सर्टिफाइड कार के मार्केट में क्रेटा पेट्रोल मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो रही है. यदि आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और यूज्ड कार को लेकर आपकी दिलचस्पी है तो ये डील आपके लिए काम की हो सकती है. सेकेंड हैंड कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इसकी प्राइस तो कम होती ही है, इसके साथ आपको रोड टैक्स और इंश्योरेंस प्रीमियम जैसे खर्चों बचत होती है. हालांकि कार की ओनरशिप और इंश्योरेंस ट्रांसफर करवाने का खर्च आपको देना होता है.

यदि आप भी यूज्ड सर्टिफाइड कारों में इंट्रेस्टेड हैं तो कार्स 24 वेबसाइट पर ह्युंडई क्रेटा 8 लाख रुपये की कीमत से उपलब्‍ध हैं. ये सभी कारें काफी कम चली हुई हैं और इनको लेने पर आपको काफी फायदा भी हो सकता है. तो आइये जानते हैं ऐसी कारों के बारे में.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023: Imported Car का सपना हो गया है महंगा, 70% लगेगा टैक्स

कीमत ऐसी की उड़ जाएं होश

  • वेबसाइट पर लिस्टेड 2016 की रजिस्टर्ड ह्युंडई क्रेटा 1.6 एस मॉडल केवल 7.95 लाख में आप खरीद सकते हैं. ये कार केवल 19798 किमी. चली है और ये सेकेंउ ओनर कार है यानि इसको खरीदने पर आप इसके थर्ड ओनर होंगे. ये कार दिल्ली रजिस्टर्ड हैं और यदि आप दिल्ली एनसीआर से बाहर भी रहते हैं तो भी आप इस कार को खरीद कर एनओसी लेने के बाद अपने स्टेट में रजिस्टर करवा सकते हैं.
  • वहीं 2015 रजिस्ट्रर्ड क्रेटा 1.6 एस मॉडल के लिए आपको 8.22 लाख रुपये देने होंगे. ये फर्स्ट ओनर कार है और 27,923 किलोमीटर इसका ऑडोमीटर शो कर रहा है. पेट्रोल मॉडल इस कार का रजिस्ट्रेशन यूपी का है और ये कार भी दिल्ली में ही सेल की जा रही है.
  • पेट्रोल इंजन के साथ ही 2018 मॉडल क्रेटा 1.6 ई प्लस वीटीवीटी भी इस वेबसाइट पर सेल हो रही है. ये 8.71 लाख रुपये की है. ये कार भी फर्स्ट ओनर है और 64,849 किलोमीटर चली हुई है. दिल्ली रजिस्टर्ड ये कार भी राजधानी में ही उपलब्‍ध है.
  • इसी मॉडल और सेम वेरिएंट की एक और क्रेटा इस वेबसाइट पर लिस्टेड है. इस कार की कीमत 7.90 लाख रुपये है. ये भी फर्स्ट ओनर कार है और ये 80,985 किलोमीटर चली हुई है. ये कार भी दिल्ली में ही अवेलेबल है और इसका रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद का है.

सर्टिफाइड हैं कारें

कार्स 26 जैसी वेबसाइट पर मिलने वाली कारें सर्टिफाइड होती हैं. इसका सीधा मतलब ये है कि कार के इंजन, सस्पेंशन, बैटरी और टायर जैसे इंपॉर्टेंट पार्ट्स को लेकर कंपनी वारंटी देती है. इंजन और सस्पेंशन की कंपनी 6 महीने की वारंटी देती है. यहां से कार वैसे ही खरीदी जाती है जैसे आप किसी नई कार को डीलर से खरीदें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *