सुनील गावस्कर ने कहा- ‘अब तुम हो मेरे नए हीरो’, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

sunil gavaskar says lakshya sen is his new hero

लक्ष्य सेन को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ जब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनसे और युवा खिलाड़ियों से मिलने बेंगलुरू में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में पहुंच गये। भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य 73 वर्षीय गावस्कर गुरूवार को शहर के अपने नियमित दौरे के दौरान अकादमी पहुंचे।

पीपीबीए के सह संस्थापक, निदेशक और मुख्य कोच विमल कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी बेंगलुरू में एक बैठक थी और उन्होंने अकादमी के युवा उभरते हुए बच्चों से मिलने का फैसला किया। बैडमिंटन और क्रिकेट उनके दो पसंदीदा खेल हैं। वह हमारे साथ यहां करीब एक घंटे तक रहे।’’

गावस्कर ने बाद में लक्ष्य सेन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की और इसका शीर्षक था, ‘‘प्रकाश पादुकोण के बाद मेरे नये बैडमिंटन हीरो लक्ष्य सेन।’’

Related News |

ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी ने बताया भारत दौरे को चुनौतीपूर्ण

महान क्रिकेटर गावस्कर ने क्रिकेट कमेंट्री के दौरान कई बार पादुकोण की प्रशंसा की है और वह उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों से एक मानते हैं। सेन 2022 में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। उन्होंन कहा कि वह भी उन्हें देखकर हैरान हो गये थे।

सेन ने पीटीआई से कहा, ‘‘इतने बड़े खिलाड़ी से इस तरह की चीजें सुनकर काफी अच्छा महसूस होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी काफी हैरान हो गया था। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *