ये लड़का 8 साल की उम्र से कर रहा है बिजनेस, Entrepreneur बनने के लिए 10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई

ये लड़का 8 साल की उम्र से कर रहा है बिजनेस, Entrepreneur बनने के लिए 10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई

सोनी टेलीविजन का शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ इस समय खूब चर्चा बटोर रहा है. वैसे तो ये शो पूरी तरह से बिजनेस से संबंधित है और यहां एक से बढ़कर एक बिजनेसमैन-बिनेसवुमन अपने बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं. लेकिन इसी दौरान इस शो के माध्यम से प्रेरित करने वाली कई कहानियां निकल कर सामने आती हैं. ऐसी कहानियां न केवल शार्क्स का दिल जीतती हैं बल्कि दूसरों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है 18 साल के लड़के की. 

18 साल की उम्र में बन गया ऑन्त्रप्रिन्यॉर

ये 18 साल ऑन्त्रप्रिन्यॉर आने वाले एपिसोड में दिखाई देगा. इस 18 साल के ऑन्त्रप्रिन्यॉर की कहानी ऐसी है जो किसी को भी प्रेरित कर सकती है. इस लड़के ने उस समय सबको हैरान कर दिया जब बताया कि 8 साल की उम्र से ही उसने बिजनेस करना शुरू कर दिया था. ये बात हर किसी के दिमाग में आई होगी कि आखिर 8 साल के बच्चे को बिजनेस की कितनी जानकारी होती है? दरअसल इस बच्चे ड्राइंग हमेशा से अच्छी थी और इसने 8 साल की उम्र से ही अपनी इस कला को बिजनेस बना लिया था. 

8 साल की उम्र से शुरू कर दिया बिजनेस 

8 साल की उम्र में ये लड़का पेपर पर पेटिंग करके महीने के 9 हजार रुपये कमा लेता था. इस बिजनेस को लड़के ने धीरे- धीरे बढ़ाना शुरू किया. 7वीं क्लास तक आते आते इस लड़के ने स्टॉक मार्केट में इंटरनशिप शुरू कर दी. इसके बाद लॉन पर पैसे देने शुरू किए. कुछ दिनों पहले ही इस लड़के ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 8 साल की उम्र से बिजनेस करने वाला ये लड़का अब 18 साल का हो गया है. इस उम्र में ही ये अपने करियर में सफलता की ऊंचाइयां की तरफ बढ़ रहे हैं. 

सबको कर दिया हैरान 

जब शार्क्स ने इस लड़के से उम्र पूछी और इसने बताया तो वह भी शॉक्ड रह गए. शो की झलक देखने पर पता लगता है कि इस बच्चे की जर्नी ने शार्क्स को भी काफी इंप्रेस किया है. ये लड़का 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर फुलटाइम ऑन्त्रप्रिन्यॉरशिप की ओर अपना करियर आगे बढ़ा रहा है. 

नमिता थाप्पर, अनुपम मित्तल, अमित जैन, पीयूष बंसल और विनीता सिंह ने जब इस बच्चे की पूरी कहानी सुनी तो उनके होश उड़ गए. अब ये देखने वाली बात होगी कि यह बच्चा शार्क्स को अपने प्रोडक्ट और आइडिया से इंप्रेस कर पाता है या नहीं.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *