भारत में मिक्सी और कुकर पर टूट पड़े पाकिस्तानी, जायरीन का लगेज देख अफसर हैरान

"भारत में मिक्सी और कुकर पर टूट पड़े पाकिस्तानी, जायरीन का लगेज देख अफसर हैरान"

जयपुर. पाकिस्तान में कमर तोड़ मंहगाई का असर पाकिस्तान से भारत आए जायरीनों पर नजर आया. अजमेर के उर्स में जियारत करने पहुंचे जायरीन ने बाजार से हेलमेट से लेकर प्रेशर कुकर तक खरीदा और अपने साथ ले गए. पाकिस्तानी जायरीनों का कहना था कि पाकिस्तान में ये सामान इतना मंहगा कि खरीदना नामुमकिन सा है. पाकिस्तान से आए जायरीन ने दुआ कि की भारत से रिश्ते सुधर जाए, जिससे पाकिस्तान बेहाली से निकल सके.

पाकिस्तानी जायरीन अजमेर के सालाना उर्स में अजमेर शरीफ में जियारत करने पाकिस्तान से आए थे. लेकिन वापसी से पहले पाकिस्तानी जायरीन बाजार पहुंचे और प्रेशर कुकर, हेलमेट, मिक्सी जैसी घरेलू जरूरत के सामान की जमकर खरीददारी की. 25 जनवरी को पहुंचा ये जत्था 01 फरवरी को अजमेर अमृतसर ट्रेन से रवाना हुआ.

जायरीन बोले- पाकिस्तान में है काफी महंगाई

रेलवे स्टेशन पहुंचे जत्थे के पास सामान के भारी बैग और लगेज देख सुरक्षा एजेंसियों के अफसर चौंक गए. पाकिस्तानी जायरीन ने कहा कि पाकिस्तान में ये मंहगाई अधिक है. जायरीनों ने कहा कि हम तो दुआ करते हैं कि भारत से संबंध सुधर जाएं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाहाकार! सड़क पर खुद की गाड़ियों को तोड़ रहे लोग, प्रदर्शन पर उतरे

जायरीन बाइक तक खरीदना चाहते थे, लेकिन नियमों के चलती एक सीमा तक खरीदी कर पाए. एक-एक जायरीन ने 50 हजार से एक लाख तक की खरीद की. पाकिस्तानी जायरीन ने इससे पहले जियारत के बाद पाकिस्तान के साथ भारत का तिरंगा झंडा भी लहराया. दो साल बाद पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर आया और वाघा बोर्डर से गुरुवार को लौटेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *