गर्मी में AC की जरूरत नहीं! खरीद लाएं ये Fan, पानी की बौछार के साथ देगा कश्मीर जैसी ठंडक

गर्मी में AC की जरूरत नहीं! खरीद लाएं ये Fan, पानी की बौछार के साथ देगा कश्मीर जैसी ठंडक
Water Sprinkler Fan: कुछ ही दिन में सर्दियां जाने वाली हैं और तपती, चुभती और चिलचिलाती गर्मी आने वाली है, जिसका एहसास अब दोपहर में दिखने लगा है. लेकिन जल्द ही सुबह और रात में भी उमस भरी गर्मी आ जाएगी. इससे बचने के लिए कई लोगों ने AC और कूलर की सर्विसिंग कराना शुरू कर दिया है. इस बार जिस तरह ठंड पड़ी है, उतनी ही तेज गर्मी पड़ने वाली है. ऐसे में AC चलाने से बिजली का बिल भी ज्यादा आ सकता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम बिजली खपत में AC जैसी हवा देगा. आइए जानते हैं…
Water Sprinkler Fan
यह जो फैन है वो टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा देता है. इस फैन को Water Sprinkler Fan कहते हैं. वॉटर स्प्रिकलर फैन (Water Sprinkler Fan) हवा और पानी के छींटे का मेल करके आपको ठंडी हवा देता है. यह वैसा ही फैन है, जिसे आपने शादी या पार्टी में देखा होगा.
गर्म हवा को बनाएगा ठंडा
मार्केट में कई तरह के वॉटर स्प्रिंकलर फैन मौजूद हैं. कोई छोटे तो कोई बड़े. कोई सस्ते तो कोई महंगे. यह एक पावरफुल कूलिंग फैन है. यह पानी का छिड़काव करके गर्म हवा को ठंडा बना देता है. इसे घर के अंदर या बाहर दोनों जगह यूज किया जा सकता है. फैन को वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है, फैन में छोटे-छोटे होल होते हैं. वॉटर टैप चालू करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करेंगे तो पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा. आप फैन स्पीड को अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं.
अमेजन पर भी उपलब्ध
DIY Crafts Fan की कीमत 6,875 रुपये है, लेकिन अमेजन से मात्र 1,375 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फैन पर 80 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फैन के सात आपको पाइप, टैप कनेक्टर भी मिलेगा.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं