Multibagger Stock : 2 साल में 1 लाख के बन गए 14 लाख, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने कराया बंपर मुनाफा

Multibagger Stock : 2 साल में 1 लाख के बन गए 14 लाख, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने कराया बंपर मुनाफा

Multibagger Stock : अगर आप किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो RACL Geartech पर नज़र रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म के साथ ही लॉन्ग टर्म में भी भारी-भरकम मुनाफा दिया है। आज भी इस स्टॉक में लगभग 10 फीसदी की तेजी आई है और यह 753.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 33 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा कराया है। इसके निवेशकों की रकम दो साल से भी कम समय में 14 गुना बढ़ी है। कैसा रहा है स्टॉक का प्रदर्शन इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 33 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो इसने 22 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले 5 सालों में यह 1051 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जबकि पिछले 20 साल में इसने अपने निवेशकों को 32,650 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। दो साल 1 लाख के बन गए 14 लाख इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा कराया है। पिछले दो साल में इसके शेयरों ने निवेशकों की रकम को लगभग 14 गुना बढ़ा दिया है। अप्रैल 2020 में इसके एक शेयर की कीमत 53.80 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 753.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि 2 साल से भी कम समय में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। अगर आपने इसमें अप्रैल 2020 में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज के समय में आपकी रकम बढ़कर लगभग 14 लाख रुपये हो जाती। कंपनी के बारे में आरएसीएल गियरटेक लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए ऑटोमोटिव गियर और कंपोनेंट्स बनाने का काम करती है। इसके क्लाइंट्स में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां जैसे BMW, Kubota, DANA और Lamborgini शामिल हैं। वहीं, घरेलू बाजारों में यह Honda, Yamaha, KTM और Piaggio को सर्विस देती है। कंपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर, कार्गो व्हीकल, कृषि मशीनरी, ट्रैक्टर, ऑल-टेरेन वाहन (ATV) के क्षेत्र में ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाती है। यह सब-असेंबली, इलेक्ट्रिकल स्विच गियर और सर्किट ब्रेकर के लिए इंडस्ट्रियल गियर, और विंच और क्रेन भी प्रोवाइड करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में ट्रांसमिशन गियर्स और शाफ्ट्स, रिडक्शन गियर्स ट्रेन सीवीटी गियर बॉक्स, इंजन टाइमिंग गियर्स, सब-असेंबली, स्प्रोकेट्स और रैचेट्स, प्रेसिजन मशीन्ड पार्ट्स, सिंक्रोनाइज़िंग कोन और रिंग्स और इंडस्ट्रियल गियर्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *