IND vs PAK: बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था; पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को किया था स्लेज

Sohail Khan vs Virat Kohli : 2015 विश्व कप में विराट कोहली का विकेट लेने बाद जश्न मनाते सोहेल खान। (फोटो - PTI)
IND vs PAK ODI World Cup 2015: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो स्लेजिंग करने पर जरूर जवाब देते हैं। इसके बाद उनका बल्ला भी बोलता है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सोहेल खान (Sohail Khan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को स्लेज करने का किस्सा बताया है।
मामला साल 2015 वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2015) में एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ग्रुप मैच का है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़ा था और टीम इंडिया ने 300 का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की टीम 76 रन से मैच हार गई थी। सोहेल खान (Sohail Khan) ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और 5 विकेट झटके थे।
विराट कोहली को सोहेल खान ने क्यों स्लेज किया
सोहेल खान (Sohail Khan) ने नादिर अली के पोडकास्ट पर इस मैच को लेकर खुलासा किया और उन्होंने बातया कि क्यों उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को स्लेज किया। उन्होंने कहा, “विराट आए और मुझसे कहा कि आप क्रिकेट में अभी आए हैं और इतनी बातें करते हो। इसपर सोहेल ने जवाब दिया कि बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था न, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था। ” मैं तब टेस्ट क्रिकेटर था। मैंने 2006-07 में टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद घुटना चोटिल हो गया। मिस्बाह आए और वह मेरे ऊपर गुस्सा हो गए। उन्होंने मुझसे चुप रहने को कहा।”
विराट कोहली की काफी इज्जत करते हैं सोहेल खान
सोहेल खान (Sohail Khan)ने आगे बताया कि वह अब विराट कोहली (Virat Kohli) की काफी इज्जत करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं आज उनका सम्मान करता हूं क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज हैं, लाजवाब।” सोहेल खान (Sohail Khan) ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 13 एकदिवसीय और 5 टी20 मैच खेले हैं और 51 विकेट लिए हैं। हालांकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। 38 वर्षीय ने आखिरी बार सितंबर 2017 में लगभग छह साल पहले पाकिस्तान के लिए मैच खेला था।