शशि कपूर ने कटवा दिए थे फिल्म से अमिताभ बच्चन के सीन, चौंकाने वाली है वजह

"शशि कपूर ने कटवा दिए थे फिल्म से अमिताभ बच्चन के सीन, चौंकाने वाली है वजह"

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) को एक साथ कई फिल्मों में देखा गया है. खासतौर पर शशि कपूर अमिताभ के छोटे भाई के किरदार में ही नजर आते थे. दोनों की काफी अच्छी बनती भी थी. लेकिन एक फिल्म में खुद शशि कपूर ने डायरेक्टर से कहकर उनके सीन फिल्म से हटवा दिए थे. लेकिन इतनी अच्छी बॉन्डिंग होने के बाद भी शशि कपूर ने आखिर ऐसा क्यों किया. इसके पीछे एक बड़ी वजह है. क्या थी वो वजह अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको वही बता रहे हैं.

आज हिट की गारंटी बन चुके अमिताभ बच्चन कभी शशि कपूर की फिल्म की शूटिंग पर जाया करते थे. ताकि उन्हें भी काम करने का चांस मिल जाए. कहा जाता है कि शशि कपूर ने ही अमिताभ बच्चन को उस समय कई फिल्म मेकर्स से मिललवाया था. अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर के साथ कई फिल्मों में स्क्रिन शेयर की थी. अमिताभ बच्चन ने दीवार, कभी कभी, सिलसिला और काला पत्थर जैसी क्लासिक फिल्मों में शशि कपूर के साथ उम्दा काम किया.

काम की तलाश में अमिताभ ने किया था ये काम

जब अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे. उस वक्त शशि कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमा चुके थे. बिग बी अक्सर शशि कपूर की फिल्मों की शूटिंग पर जाया करते थे ताकि उन्हें काम करने का मौका मिल जाए. एक दिन शशि कपूर अपनी किसी फिल्म के लिए फ्यूनरल सीन शूट कर रहे थे. उस वक्त वहां कुछ लोगों की भीड़ इक्ठ्ठा करनी थी, इस भीड़ का हिस्सा अमिताब बच्चन भी बने थे. अमिताभ को देखते ही उन्होंने अमिताभ को बुलाया और पूछा बिग बी ने कहा काम की जरूरत थी, इसलिए भीड़ का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गया.

जाह्नवी कपूर-न्यासा देवगन के क्लोज फ्रेंड हैं ओरहान अवतरमणि, क्या करते हैं काम, सस्पेंस से उठा पर्दा

शशि कपूर ने कटवा दिए थे अमिताभ के सीन

इस भीड़ में भी शशि कपूर ने अमिताभ को पहचान लिया था और बुला कर सलाह दी थी कि ‘तुम मुंबई में हीरो बनने आए हो. दोबारा कभी भी ऐसी गलती मत करना. करियर के शुरुआती दौर में ऐसे छोटे रोल करना तम्हारे करियर के लिए ठीक नहीं है. बाद में अमिताभ ने बताया कि पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने ये काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खुद शशि कपूर ने कहा था कि ऐसा था तो तुम मुझसे पैसे ले लो, लेकिन ये काम मत करों.’ अमिताभ ने भी शशि की बात को माना और आज वह उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं.

बता दें कि बाद में इस पूरे वाकिया के बाद शशि कपूर ने डायरेक्टर से बात करके फिल्म से अमिताभ बच्चन के सीन कटवा दिए थे. उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि जिस लड़के ने भीड़ में खड़े होकर सीन शूट किया था फिल्म एडिटिंग के वक्त ये सारे सीन काट देना. शशि कपूर की बात मानकर डायरेक्टर ने भी अमिताभ के वो सीन काट दिए थे. क्योंकि कहीं ना कहीं शशि कपूर ये मानते थे कि अमिताभ बच्चन आने वाले समय के सुपरस्टार होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *