एक झटके में चली गई नौकरी, फिर महिला ने सिर्फ 10 हजार में शुरू किया बिजनेस, आज लाखों में है कमाई

एक झटके में चली गई नौकरी, फिर महिला ने सिर्फ 10 हजार में शुरू किया बिजनेस, आज लाखों में है कमाई

जीवन में संघर्ष कितना भी ज्यादा क्यों न हो, खुद पर विश्वास और दृढ़ इच्छशक्ति से स्थिति को बदला जा सकता. समय समय पर कई लोगों ने इस बात को सच साबित किया है. इसी सूची में एक नाम गीतू सैनी थॉमस का आता है. गीतू ने समाज में चली आ रही उस सोच को तोड़ा है जिसके अनुसार, बिना पैसे के कोई भी बिजनस नहीं होता. गीतू के पास ना तो बहुत पैसे थे और न ही उन्होंने बैंक से लोन लिया. इसके बावजूद उन्होंने आज लाखों का बिजनेस खड़ा कर दिया है.

अचानक चली गई 16 साल पुरानी नौकरी 

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, गीतू ने अपने अफलता के सफर के बारे में बताया कि वह मार्केटिंग में एमबीए हैं. उन्होंने 16 साल तक टेलीकॉम इंडस्ट्री में नौकरी भी की है. उनके जीवन में कठिन समय तब आया जब अचानक से एक दिन वो कंपनी बंद हो गई जहां वह काम कर रही थीं. इसके बाद गीतू ने कहीं दूसरी जगह नौकरी खोजने की बजाए अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का मन बनाया. 

ससुराल में चखा शुद्ध मसालों का स्वाद 

गीतू ने आगे बताया कि उनकी शादी केरल में हुई है. शादी के बाद जब उन्होंने अपने ससुराल में बने खाने का स्वाद चखा तो उन्हें केरल के शुद्ध मसालों का एक अलग ही स्वाद महसूस हुआ. यहां उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उनके यहां मिलने वाला मसालों में शुद्धता की बहुत कमी होती है. इन मिलावट वाले मसालों से छुटकारा दिलाने के लिए वह शादी के बाद अपने घर, परिवार और दोस्तों के लिए केरल से मसाले लाने लगीं. मसालों के स्वाद ने सभी को प्रभावित किया और नतीजा ये निकला कि इनकी डिमांड बढ़ने लगी. 

ऐसे में गीतू ने फैसला किया कि वो अब इसे बिजनेस का रूप देंगी. इसके लिए उन्होंने अपनी सास से इन मसलों को बनाने और इन्हें संभालने का सलीका सीखा. साल 2018 में गीतू की कंपनी बंद हुई और उनकी नौकरी छूट गई , इसके बाद ही उन्होंने अपना खुद का मसाले का बिजनेस शुरू किया. 

मात्र 10 हजार से शुरू किया बिजनेस 

हालांकि किसी भी बिजनेस के लिए धनराशि की जरूरत पड़ती है लेकिन समस्या ये थी कि गीतू के पास पैसे नहीं थे. उन्हें कई लोगों ने बैंक से लोन लेने की सलाह दी लेकिन वह इसके सख्त खिलाफ थीं. ऐसी स्थिति में उन्होंने मात्र 10 हजार रुपए से अपना बिजनस शुरू किया. तब उनके पास केवल चार प्रोडक्ट थे. बिजनस की शुरुआत उन्होंने छोटी-छोटी जगहों और प्रदर्शनियों में मसाले बेचने से की. उनके मसाले शुद्ध और मिलावट रहित थे, यही बात ग्राहकों को भा गई और उन्हें अच्छा रेस्पॉन्स मिलने लगा. 

इसके बाद गीतू ने अपने प्रोडक्ट बढ़ा दिए. गीतू इस संबंध में कहती हैं कि आज के समय में उनकी कंपनी 90 से ज्यादा प्रोडक्ट्स बेच रही है. मात्र 10 हजार रुपये से शुरू किये अपने बिजनेस से आज गीतू सालाना लाखों रुपए कमा रही हैं. इसके साथ ही वह अपने जैसी कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन कर सामने आई हैं.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed